रामसागर जन समिति द्वारा बड़े ही धूमधाम से कराया गया जागरण।लखनऊ के कलाकारों ने मोहा मन।
राकेश सिंह
जनपद गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र स्थित नारायणपुर में राम सागर जन समिति दुर्गा पूजा समारोह द्वारा शारदीय नवरात्र की छठवीं रात्रि को जागरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए लखनऊ से आए कलाकारों ने विभिन्न झांकियां और अपने मनमोहन प्रदर्शन से पंडाल में उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उनके भजन और प्रस्तुतियों ने भक्तों को मंत्र मुक्त कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिलेश यादव ने बताया कि रामसागर जन समिति पिछले 15 सालों से माता दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर नवरात्रि पर्व धूमधाम से मना रही है। यह समिति क्षेत्र में धार्मिक आयोजनों के लिए जानी जाती है। ग्राम प्रधान अशोक गुप्ता ने कहा कि यदि माता रानी की कृपा बनी रही तो समिति भविष्य में भी ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने भजनों का रसपान किया।