बाढ़ प्रभावितों की मदद को आगे आए विधायक विपिन सिंह
बहरामपुर ग्रामसभा में बांटी गईं 650 राहत सामग्री की पैकेट
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने बाढ़ से प्रभावित बहरामपुर ग्राम सभा के नागरिकों के बीच लगभग 650 पैकेट खाद्य राहत सामग्री का वितरण किया।
विधायक श्री सिंह ने बताया कि इस बार बाढ़ का असर बहुत ज्यादा नहीं रहा, लेकिन जिन गांवों में पानी घुस जाने से लोग प्रभावित हुए, वहां प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। यह राहत वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश पर किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिन अन्य गांवों में भी बाढ़ का पानी आने से जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहां राहत सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव, ग्राम प्रधान सत्यम साहनी, रामभवन निषाद, अमित पाण्डेय, शौर्य मिश्रा, वैभव अग्रहरि सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।