एम-फैक्स सदस्यता लें अभियान 12 सितम्बर से 12 अक्टुबर 12 तक चलेगा।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/पिपराइच विकासखंड क्षेत्र के और बसडिला रौसड़ को बैंक लिमिटेड द्वारा संचालित यह अभियान 12 सितंबर को शुरू हुआ था और 12 अक्टूबर तक चलेगा। कोऑपरेटिव सचिव रामउग्रह गुप्ता ने बताया कि यह विशेष अभियान गांवों में बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (PACS) की सदस्य संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इसका लक्ष्य अधिक से अधिक किसानों और ग्रामीण लोगों को सहकारी तंत्र से जोड़ना है। अभियान के मुख्य उद्देश्यों में सदस्यता विस्तार किसानों भूमिहीन मजदूरों और ग्रामीणों को MPACS का सदस्य बनाना शामिल है। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण के लोगों को औपचारिक बैंकिंग व ऋण सुविधाओं से जोड़कर वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है। यह अभियान MPACS के माध्यम से किसानों को ऋण बीज उर्वरक और अन्य कृषि संसाधन उपलब्ध कराकर कृषि व
ग्रामीण विकास को भी
प्रोत्साहित करेगा। सोसायटी कर्मचारी बृजेश गुप्ता ने जानकारी दी कि बसडिला रौसड़ सोसायटी से अब तक 25 सदस्य बन चुके हैं। हाल ही में कैथवलिया निवासी कृषक भुवनेश पति त्रिपाठी ने सदस्यता ग्रहण की। कोऑपरेटिव अध्यक्ष अयोध्या नाथ पांडे ने किसानों से इस अभियान का लाभ उठाकर सदस्यता ग्रहण करने का आग्रह किया है।