विधायक विपिन सिंह ने 3150 बाढ़ प्रभावित परिवारों को बांटी राहत सामग्री
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर हुआ वितरण, किसी भी पीड़ित को नहीं होगी असुविधा: विधायक
निज प्रतिनिधि
गोरखपुर। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने बाढ़ से प्रभावित 3150 परिवारों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री का वितरण किया। यह वितरण कार्य बहरामपुर उत्तरी, बैर बगवा सतुगढ़, ग्रामसभा खिरवानिया, सेन्दुली–बेन्दुली और आशिक झरवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में किया गया।
इस अवसर पर विधायक विपिन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार राहत सामग्री का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि कोई भी आपदा प्रभावित परिवार सहायता से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने हालिया गोरखपुर दौरे के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सभी पीड़ितों तक सहायता समय पर पहुंचे और किसी को कोई असुविधा न हो।
विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार लगातार आपदा प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
इस मौके पर मुख्य रूप से पार्षद श्रवण पटेल, मंडल महामंत्री डॉ. रमेश निषाद, देवेन्द्र दुबे, अमितेश्वर पाण्डेय, एसडीएम सदर, तथा राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।