धूमधाम से संपन्न हुए विजयादशमी के पर्व के बाद भक्तों ने सिंदूर खेलकर नम आंखों से दी देवी मां को विदाई तो गांजे बाजें के संग किया विसर्जन ।
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::बिलरिया की चुंगी स्थित शिव शक्ति दल मुकेरीगंज पंडाल पर भाजपा नगर उपाध्यक्ष एवं आर्यमगढ़ दुर्गा पूजा महासमिति ट्रस्ट प्रबंधक सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में मां की विदाई करने की तैयारी में लगे भक्तों ने सर्वप्रथम हवन पूजन किया। जिसके बाद ट्रस्ट प्रबंधक की पत्नी रीना गुप्ता की अगुवाई में महिलाओं ने देवी मां के समक्ष सिंदूर खेलकर मां की पूजा अर्चना के साथ मंगलकामना की आराधना की। देवी मां को प्रसन्न करने के लिए गरबा डांडिया भी खेला गया। जिसके बाद गांजे बाजें लाव लश्कर के संग देवी मां की विदाई यात्रा निकाल प्रतिमा का विसर्जन कर मां की नम आंखों से विदाई की।
इस दौरान नीतू जायसवाल, शीतल वर्मा, शिखा जायसवाल, सोनम जायसवाल, कल्पना गुप्ता, टिंटू गुप्ता, पूनम गुप्ता, सविता गुप्ता, अंजना यादव, एकता चौधरी, संगीता वर्मा
और शिव शक्ति दल से अभिषेक गुप्ता, प्रीतम मौर्य, अंशु गुप्ता, शशांक शेखर, सर्वेश, राम अवतार, अभिनव यादव, दिव्य प्रकाश गुप्ता, रतन गुप्ता, आशीष गुप्ता, मनोज जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, श्रवण गुप्ता, अजय गुप्ता, संजीव वर्मा, शक्ति गुप्ता, गोपाल कृष्ण गुप्ता, अनूप गुप्ता, अवधेश मौर्य, शशि प्रकाश मौर्य, अभय मोदनवाल, कन्हैया, राजन, शनि, रोशन, आशीष मौर्य, राजकुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।