बेला काटा में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद महाभंडारे में उमड़ा जनसैलाब
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
पिपराइच। बेला काटा चौराहा स्थित श्री श्री नव दुर्गा पूजा समिति, संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार को मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के उपलक्ष्य में भव्य महाभंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला।
भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन स्थल बेला–सोनबरसा रोड पर भक्तों की भीड़ देर रात तक जुटी रही। मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में गूंजता रहा।
इससे पहले बृहस्पतिवार की शाम समिति के सदस्यों ने मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया था। प्रतिमा को सजे हुए ट्रॉली में भक्ति गीतों के बीच शोभायात्रा के रूप में ले जाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवा और छात्र शामिल हुए।
मंदिर के पुजारी ईश्वर शर्मा ने बताया कि माता के आशीर्वाद से हर वर्ष की भांति इस बार भी महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
समिति के सदस्य भरत सिंह, शत्रुघ्न पटेल, सुनील सिंह, दीपू मद्धेशिया, गोलू सिंह, आर्यन सिंह, अभिषेक शर्मा, चंद्रसेन चतुर्वेदी, अखिलेश पासवान, विजय तिवारी, प्रदीप और प्रहलाद पटेल सहित अनेक कार्यकर्ता आयोजन में सक्रिय रूप से मौजूद रहे।