नशे की लत के शिकार 19 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत जांच में जुटी पुलिस।
राकेश सिंह
बभनजोत गोंडा/पुत्र द्वारा मां से रुपए मांगने पर मना करने पर हुए विवाद में बीच बचाव करने आये पिता तिलक राम पर पुत्र अर्जुन ने हमला बोल दिया जिससे वह बेहोश हो गए बेहोशी हालात में तिलक राम को ग्रामीणों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपचार के उपरांत लौटे तिलक राम को रास्ते में जानकारी हुई कि पुत्र अर्जुन ने घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से खुद को मार कर स्वयं को घायल कर लिया l पिता तो बच गया लेकिन पुत्र स्वयं के शरीर से खून अधिक बहने के कारण अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई l
खोड़ारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत इस्लामपुर निवासी 19 वर्षीय अर्जुन ने मंगलवार रात 7:00 बजे अपने माता से ₹200 मांगने की जिद कर रहा था मां ने पैसा ना होने की बात कही इतने में पुत्र अर्जुन ने अपनी मां पर हमला बोल दिया साथ ही घर में पड़े लकड़ी के बैठके से पिता तिलक राम पर भी हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गएl वहीं ग्राम प्रधान अब्दुल सलाम ने बताया कि हमले में पिता की सर में घाव बन गया और खून बहने लगा इतने में अर्जुन का छोटा भाई अरुण बड़े भाई अर्जुन को पकड़ने लगा तो उसके ऊपर भी चाकू से हमला करना चाहा, छोटे भाई के आत्मरक्षा में चाकू उसके स्वयं के गले में लग गया और वह स्वयं घायल हो गया l अरुण और उसकी मां जब तक पिता तिलक राम को एक निजी अस्पताल में दिखाकर वापस लौटते अर्जुन के शरीर से ज्यादातर खून बह चुका था और वह बेहोश होकर लेटा था आनन फानन में 108 एंबुलेंस को बुलाया गया l एंबुलेंस से सीएचसी बभनजोत ले जाया गया जहां सीएचसी अधीक्षक तरुण कुमार मौर्य ने मृत्यु घोषित कर दिया l इस संबंध में जब खोड़ारे थाना प्रभारी प्रबोध कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पंचनामा करके लास को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, विधिक कार्रवाई की जा रही है l