गाजे-बाजे के साथ डुमरी खास में निकली भव्य शोभायात्रा, श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
रिपोर्ट – राकेश, सरदारनगर (गोरखपुर)
गोरखपुर। सरदारनगर ब्लॉक क्षेत्र के डुमरी खास गांव में शुक्रवार को श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। गाजे-बाजे और हरि-नाम संकीर्तन के बीच निकली शोभायात्रा डुमरी चौराहा, डुमरी गांव होते हुए पुरनहवां टोला स्थित कालीजी मंदिर के पास पोखरे तक पहुँची।
वहीं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विद्वान आचार्य पंडित संतोष मिश्र ने गंगा पूजन कराया। कथा व्यास पुज्य लवकुश मिश्र ने भक्ति, ज्ञान और वैराग्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “जो सुख भगवान की भक्ति में मिलता है, वह तीनों लोकों में नहीं मिल सकता।”
मुख्य यजमान श्री शंकर गोड़, विन्दु देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा में भाग लिया। पूरे क्षेत्र में भक्ति, भजन और जयकारों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा।