खोराबार ब्लॉक को मिली सड़क विकास की सौगात, विधायक विपिन सिंह के प्रयास रंग लाए
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर–देवरिया मार्ग से जुड़ेगा शिवपुर–रामपुर–केवटलिया बेलवार क्षेत्र, ग्रामीणों को मिलेगा सुगम आवागमन का लाभ
गोरखपुर, 10 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद और विधायक विपिन सिंह के अथक प्रयासों से खोराबार ब्लॉक क्षेत्र को एक बड़ी सड़क परियोजना की सौगात मिली है।
गोरखपुर–देवरिया राष्ट्रीय मार्ग (किमी 110) से शिवपुर–रामपुर डाड़ी जंगल–केवटलिया–बेलवार मार्ग के 1.5 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को शासन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। लगभग 8.8 किलोमीटर लंबी इस परियोजना की लागत ₹2048.05 लाख है, जिसमें से ₹614.41 लाख की धनराशि जारी कर दी गई है।
सड़क निर्माण पूरा होने पर शिवपुर, रामपुर, झंगहा लक्ष्मीपुर, जंगल केवटलिया, गहिरा बेलवार और जंगल रामलखना के ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। यह मार्ग न केवल कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति देगा।
परियोजना स्वीकृति की खबर मिलते ही क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधायक विपिन सिंह के प्रति आभार जताया। मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त करने वालों में भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुन्नीलाल चौहान, महामंत्री विशाल गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद सिंह, डॉ. दिनेश यदुवंशी, घनश्याम निषाद, रमेश राय, राजकुमार पासवान, कमलेश गुप्ता, बच्चा मिश्रा और दीपू गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।
विधायक विपिन सिंह ने कहा कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के हर गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ना हमारा लक्ष्य है। यह परियोजना ग्रामीण विकास और समृद्धि की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।”
यह सड़क “नए उत्तर प्रदेश की नई दिशा” का सशक्त प्रतीक बनेगी।