डुमरी खास में शिव शक्ति सम्राट क्लब ने शुरू की छठ घाट की सफाई
रिपोर्ट – राकेश, सरदारनगर गोरखपुर
चौरीचौरा थाना क्षेत्र के सरदारनगर ब्लॉक अंतर्गत डुमरी खास में छठ महापर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को शिव शक्ति सम्राट क्लब के सदस्यों ने छठ घाटों की साफ-सफाई अभियान की शुरुआत की। क्लब के रामप्रीत यादव, प्रमोद प्रजापति, संतोष प्रजापति, निर्मल प्रजापति, वीरू प्रजापति, आदित्य निगम, संतोष गॉड सहित अन्य सदस्यों ने घाटों पर फैली घास-फूस की सफाई की और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया।
क्लब के सदस्यों का कहना है कि छठ पर्व आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए घाटों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना हमारा सामाजिक दायित्व है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे घाटों की सफाई बनाए रखने में सहयोग करें।