सोनबरसा बाजार में असत्य पर सत्य की विजय हुई लगा दशहरें का मेला।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार गोरखपुर।
एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में शनिवार को दशहरा का मेला आयोजन किया गया।जिसमें कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया। जिसमे मेघनाथ के एक बाण से लक्ष्मण मूर्छित हो गए।सुषेन वैद्य के बताने पर हनुमान जी लक्ष्मन बुटी लाएं जिससे लक्ष्मण जी जीवित हो गए।और जिसके बाद राम रावण में घनघोर युद्ध हुआ।जिसमें राम ने रावण का वध कर दिया।जो असत्य पर सत्य की और अधर्म पर धर्म की विजय हुई।और दशहरा का मेला लगा।रामूडिहा निवासी पूर्व सरपंच सूर्यबली यादव के पुत्र चन्द्रकेश यादव द्वारा दशहरा मेले का आयोजन कराया गया।बच्चे, महिलाएं और युवतियों ने मेले का आनन्द लिया।इस दौरान सोनबरसा चौकीप्रभारी विवेक कुमार अवस्थी मय फोर्स के साथ मौके पर जगह जगह मुस्तैद रहें।