गोरखपुर -: डायना की एक करोड़ की संपत्ति सीज
कभी पुलिस बनकर जंगल में मचाता था आतंक, अब जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर, 14 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर एम्स थाना पुलिस ने सोमवार को कुख्यात अपराधी दयाशंकर उर्फ देवेंद्र उर्फ डायना की करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को जब्त (सीज) कर लिया। कार्रवाई गोरखपुर के रामगढ़ उर्फ रजही टोला, रमसरिया क्षेत्र में की गई, जहां डायना की कई चल-अचल संपत्तियां पाई गई थीं।
पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर खेत, मकान और जमीन पर जब्ती की कार्यवाही की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई है, जिसमें अपराध से अर्जित संपत्ति को राज्य सरकार के अधिकार में लिया जाता है।
कुसम्ही जंगल में था दहशत का दूसरा नाम
दयाशंकर उर्फ डायना लंबे समय तक कुसम्ही जंगल क्षेत्र में सक्रिय रहा है। बताया जाता है कि वह कभी खुद को पुलिसकर्मी तो कभी वन विभाग का अधिकारी बताकर जंगल में घूमने आने वाले लोगों को रोकता और उनसे वसूली करता था। उसके गिरोह पर कई लूट, धमकी, और अवैध वसूली के मामले दर्ज हैं।
36 संगीन मुकदमों में है नाम दर्ज
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, डायना के खिलाफ अब तक 36 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें लूट, मारपीट, अवैध वसूली, सरकारी कार्य में बाधा, और पुलिस टीम पर हमले जैसे अपराध शामिल हैं। एक बार दबिश देने गई पुलिस टीम पर भी उसके साथियों ने हमला किया था।
कई बार जेल जा चुका है डायना
दयाशंकर पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ कई गैर-जमानती वारंट जारी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद वह क्षेत्र में सक्रिय होकर लोगों में डर फैलाने की कोशिश करता रहा।
जिला प्रशासन ने दिखाई सख्ती
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई है। शासन की मंशा है कि किसी भी अपराधी को अवैध संपत्ति रखने का अवसर न मिले। आगे भी जांच में यदि अन्य संपत्तियाँ सामने आती हैं, तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने जताई राहत
गांव के लोगों ने कहा कि डायना के नाम से वर्षों से लोग भयभीत रहते थे। पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई से अब क्षेत्र में राहत का माहौल है।