दिल्ली विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष बने उदय प्रजापति का मोतीराम अड्डा में भव्य स्वागत
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के बहरामपुर कुरमौल टोला निवासी उदय प्रजापति के दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ला फैकल्टी के उपाध्यक्ष (Vice President) पद पर विजयी होने के बाद गुरुवार को उनके प्रथम गृह आगमन पर मोतीराम अड्डा में भव्य स्वागत किया गया।
उदय प्रजापति, चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के बहरामपुर निवासी सुदामा प्रजापति के इकलौते पुत्र हैं और वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी (LLB) की पढ़ाई कर रहे हैं। वे इस समय पांचवें सेमेस्टर के छात्र हैं। छात्रसंघ चुनाव में उन्होंने निर्दल उम्मीदवार के रूप में भाग लिया था और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद शानदार जीत दर्ज की।
उनकी इस सफलता से पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। स्वागत समारोह के दौरान रामनवमी प्रजापति, नितेश, रणजीत पासवान, विजयमल गिरि, विपिन भारद्वाज, बनारसी लाल, प्रवीण शर्मा, राजकिशोर उर्फ गुड्डू, छोटे लाल, जयप्रकाश शर्मा, आलोक पासवान (प्रधान प्रतिनिधि) एवं विनोद एडवोकेट सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि उदय प्रजापति की यह सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और उन्होंने गांव का नाम रोशन किया है।