छठ महापर्व की तैयारी शुरू: रामपुर बुजुर्ग में युवाओं ने किया घाटों की सफाई और दवा छिड़काव
रिपोर्ट: विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार, गोरखपुर।
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के सरदार नगर ब्लॉक के अंतर्गत रामपुर बुजुर्ग गांव में छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुवार को गांव के युवाओं ने परंपरा के अनुरूप सामूहिक रूप से छठ घाटों की साफ-सफाई अभियान की शुरुआत की।
गांव के युवक राजू उर्फ जुगानी भाई, ज्ञानेंद्र भास्कर, रोहित चौरसिया, आकाश सिंह, अमित सिंह, परवीन सिंह, विनय सिंह, निखिल सिंह, विपिन सिंह सहित कई अन्य युवाओं ने मिलकर घाटों की सफाई की और घासों पर दवा का छिड़काव किया, ताकि छठव्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
युवाओं का कहना है कि छठ पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह स्वच्छता, आस्था और सामूहिक सहयोग का प्रतीक है। हर साल की तरह इस साल भी ग्रामीण मिलजुलकर छठ घाटों की साफ-सफाई और सजावट कर रहे हैं, जिससे व्रतियों को निर्मल और पवित्र वातावरण मिल सके।