Go!
जरूरतमंद छात्राओं के चेहरों पर खिला मुस्कान: मजदूरों की बेटियों को मिली साइकिल

जरूरतमंद छात्राओं के चेहरों पर खिला मुस्कान: मजदूरों की बेटियों को मिली साइकिल

विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर 

गोरखपुर। शिक्षा को बढ़ावा देने और जरूरतमंद छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एनएचएआई (NHAI) एवं वीसीआईपीएल (VCIPL) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को माड़ापार स्थित कोनी तिराहे पर साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में उन परिवारों की बच्चियों को साइकिल दी गई जो मजदूरी करने वाले घरों से हैं और रोजाना पैदल स्कूल जाती हैं। चयनित छात्राओं में दीपा कुमारी, कामिनी कुमारी समेत कुल 20 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।

साइकिल मिलने पर छात्राओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी। उन्होंने कहा कि अब स्कूल जाना पहले से आसान हो गया है।
इस मौके पर एनएचएआई के भूमि अधिग्रहण अधिकारी चंद्रशेखर, कलीम, अमन, सचिन तिवारी, एवं वीसीआईपीएल के प्रतिनिधि अनूप कुमार सिंह व अभिषेक यादव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उनकी स्कूली दूरी की समस्या को दूर करना था।

| |
Leave a comment
X1PG

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams