जरूरतमंद छात्राओं के चेहरों पर खिला मुस्कान: मजदूरों की बेटियों को मिली साइकिल
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। शिक्षा को बढ़ावा देने और जरूरतमंद छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एनएचएआई (NHAI) एवं वीसीआईपीएल (VCIPL) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को माड़ापार स्थित कोनी तिराहे पर साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उन परिवारों की बच्चियों को साइकिल दी गई जो मजदूरी करने वाले घरों से हैं और रोजाना पैदल स्कूल जाती हैं। चयनित छात्राओं में दीपा कुमारी, कामिनी कुमारी समेत कुल 20 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
साइकिल मिलने पर छात्राओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी। उन्होंने कहा कि अब स्कूल जाना पहले से आसान हो गया है।
इस मौके पर एनएचएआई के भूमि अधिग्रहण अधिकारी चंद्रशेखर, कलीम, अमन, सचिन तिवारी, एवं वीसीआईपीएल के प्रतिनिधि अनूप कुमार सिंह व अभिषेक यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उनकी स्कूली दूरी की समस्या को दूर करना था।