मोटर साइकिल की टक्कर से अधेड़ व मोटर साइकिल चालक खुद घायल हुआ।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में नहर के पास फोरलेन पर गुरुवार की शाम 5:40 बजें बाइक की टक्कर से एक अधेड़ गम्भीर रुप से और बाइक सवार युवक गिरकर खुद घायल हो गया।सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल अधेड़ को परिजनों के साथ एम्स अस्पताल और घायल युवक को निजी अस्पताल भिजवाया।
पिपराइच क्षेत्र के बरसैनी निवासी रविन्द्र प्रसाद उम्र लगभग 50 पुत्र पूजन प्रसाद गुरुवार की शाम को सोनबरसा बाजार फोरलेन पार कर रहे थे उसी दौरान कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढ़ा निवासी विशाल निषाद उम्र लगभग 19 पुत्र रामभजन निषाद अपनी बाइक से कसया की तरफ तेज गति से जा रहें थे उन्होंने अधेड़ को टक्कर मार दिया जिसमे अधेड़ गम्भीर रुप से घायल हो गए।और बाइक सवार युवक गिरकर खुद घायल हो गया।