Go!
आदित्य पब्लिक स्कूल में चमकी ‘हरित दिवाली’, विद्यार्थियों ने झांकी और रंगोली से बिखेरी रामराज की झलक

आदित्य पब्लिक स्कूल में चमकी ‘हरित दिवाली’, विद्यार्थियों ने झांकी और रंगोली से बिखेरी रामराज की झलक

महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर 

झगहाँ, गोरखपुर | दिनांक: 18 अक्टूबर 2025
आदित्य पब्लिक स्कूल में शनिवार को दीपों का पर्व दिवाली उत्सव बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद मंच पर छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ देकर वातावरण को दिव्यमय बना दिया।

विद्यालय परिसर रंगोली, दीपों और रंगीन लाइटों से निखर उठा था। रंगोली प्रतियोगिता और दीप सजावट में बच्चों की रचनात्मकता देखते ही बनती थी। प्रतियोगिता में बालिका सीनियर वर्ग में येल्लो हाउस, जूनियर वर्ग में ग्रीन हाउस, और ‘राम विषय’ पर बालक सीनियर वर्ग में ब्लू हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की जीवंत झांकी, जिसने दर्शकों को अयोध्या के रामराज की झलक का अनुभव कराया।

प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा, “दिवाली केवल दीपों का नहीं, बल्कि सत्य, प्रकाश और सकारात्मकता का त्योहार है। हमें इसे पर्यावरण-संरक्षण की भावना के साथ मनाना चाहिए।” उन्होंने विद्यार्थियों से पटाखों से दूरी बनाकर ‘ग्रीन दिवाली’ मनाने की अपील की।

विद्यालय के प्रबंधक श्री संजय सिंह ने श्रीराम झांकी की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक सभी ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की।

कार्यक्रम के समापन पर मिठाइयाँ वितरित की गईं और विद्यार्थियों ने ‘स्वच्छ और हरित दिवाली’ का संकल्प लिया।

| |
Leave a comment
1PGH

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams