हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा
119 साल से मनाया जाता है हनुमान जयंती
रिपोर्टर विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/ एम्स क्षेत्र के जगदीशपुर के माड़ापार दक्षिण टोला से सोमवार को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा जगदीशपुर के माड़ापार दक्षिण टोला से निकलकर गोबरहिया चौराहा, तकिया गाव होते हुए कुसम्ही बाजार के रामजानकी मंदिर पर पहुची। जहां शोभायात्रा के आयोजक दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपू ने मंदिर में पूजा अर्चन किया।उसके बाद शोभायात्रा सम्पन्न हुआ। शोभायात्रा में हनुमान जी की झांकी निकाली गई। जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था में एम्स थानाध्यक्ष संजय मिश्रा,व जगदीशपुर चौकी प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार,आकाश शुक्ला, राजकुमार,तथा पीएसी के जवान शामिल थे।इस मौके पर शोभायात्रा के आयोजक कुश्ती संघ कुशीनगर के अध्यक्ष माड़ापार निवासी दीपक कुमार सिंह,सुरेंद्र,मोहन , राजीव प्रताप सिंह,बबलू सिंह, धर्मेंद्र सिंह,सूरज मिश्रा,यूपी सिंह,अमरदीप,योगेंद्र शर्मा, संजीव सिंह,अभिनव सिंह गोलू सिंह,गगन सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।