Go!
मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम थाना खोडारे व सर्कल स्तर एंटी रोमियो टीम मनकापुर की संयुक्त टीम ने लगाई चौपाल,

मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम थाना खोडारे व सर्कल स्तर एंटी रोमियो टीम मनकापुर की संयुक्त टीम ने लगाई चौपाल,

 

 

राकेश सिंह 

 

आज दिनांक 22.10.2025 को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों जैसे छेड़छाड़, शोषण, दहेज उत्पीड़न बाल अपराध एसिड अटैक इत्यादि की रोकथाम व विद्यालय न जाने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने के संबंध में प्रेरित कर जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत व्यापक प्रचार प्रसार हेतु थाना खोडारे मिशन शक्ति टीम व सर्किल स्तर पर मनकापुर एंटी रोमियो टीम की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र में पिपरा बाराखां का थाना खोड़ारे जनपद गोंडा में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं बालिकाओं से संवाद स्थापित कर बहू बेटी सम्मेलन कर तथा चौपाल का आयोजन कर उनको माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान 5.0 एवं साइबर अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा महिलाओं और बच्चियों वहां उपस्थित लोगों को प्रत्येक थाने पर स्थापित किया जा रहे मिशन शक्ति केंद्र के बारे में बताया गया तथा इससे संबंधित पंपलेट भी वितरित किया गया तथा सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे अप आपातकालीन सेवा 112 वूमन पावर लाइन 1090 महिला हेल्पलाइन 181 चाइल्डलाइन 1098 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 स्वास्थ्य सेवा 102 एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया और साथ ही साथ साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई एवं उनकी समस्याओं को पूछते हुए फीडबैक फॉर्म भी भरवाए गए इस मौके पर उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र शुक्ला महिला उप निरीक्षक महिमा तिवारी आरक्षी हरिश्चंद्र तिवारी आरक्षी गौरव बरनवाल आरक्षित कुंजधन चौहान आरक्षी आदर्श वर्मा महिला आरक्षी शिखा चौधरी महिला आरक्षी रोशनी सिंह महिला आरक्षी रितिका सिंह थाना खोड़ारे जनपद गोंडा मौजूद रहे

| |
Leave a comment
CTQB

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams