ग्राम डूहीया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला संपन्न
निज प्रतिनिधि
गोरखपुर। विकासखंड खोराबार के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा डूहीया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला एवं शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर, गो-पूजन कर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मेले का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को जागरूक करना, पशुओं की बीमारियों की जानकारी देना और निःशुल्क दवा एवं उपचार सुविधा उपलब्ध कराना था।
इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी खोराबार एफ. अंसारी, पशु चिकित्सा अधिकारी झंगहा डॉ. सुबोध, पशुधन प्रसार अधिकारी घनश्याम कनौजिया, सुरेंद्र यादव (वेटरनरी फार्मासिस्ट), कमलेंद्र सिंह, शैलेश, पैरावेट पनने लाल यादव, राजेश यादव, शिवानंद पांडे सहित अन्य सहयोगीगण उपस्थित रहे।
मेले में कुल 65 पशुओं को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं तथा 11 पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया। पशुपालकों ने ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण अंचलों में पशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।