करही घाट, गोरखपुर में नाव हादसा: आठ सवारों में से सात बचे, किशोर की मौत; ग्रामीणों ने दिखाया साहस
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर, 25 अक्टूबर 2025
गोरखपुर जनपद के झंगहा थाना क्षेत्र स्थित करही घाट पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में एक किशोर की जान चली गई, जबकि सात लोग ग्रामीणों की तत्परता से बचा लिए गए। हादसा उस समय हुआ जब आठ लोगों को लेकर जा रही नाव अचानक असंतुलित होकर गोर्रा नदी में पलट गई।
हादसे का विवरण
जानकारी के अनुसार, यह नाव करही से बरही की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाव पर कुल आठ लोग सवार थे, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे। नदी के बीचों-बीच अचानक तेज़ हवा और हल्की लहर के चलते नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। लोग पानी में गिर पड़े और चारों ओर चीख-पुकार मच गई।
ग्रामीणों की बहादुरी
नदी किनारे मौजूद ग्रामीणों ने बिना देर किए पानी में छलांग लगा दी। उन्होंने तैरकर सात लोगों को बाहर निकाला। ग्रामीणों के प्रयासों से अधिकांश यात्रियों की जान बच गई। लेकिन 14 वर्षीय कृष्णा चौबे, निवासी जोगिया गांव, गहरे पानी में डूब गया। उसका शव बाद में कुछ दूरी पर मिला। उसके पिता मदनेश चौबे भी नाव में सवार थे और बेटे को बचाने की कोशिश में घायल हो गए।
प्रशासन और बचाव टीम की कार्रवाई
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुँची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में नाव के ओवरलोड और सुरक्षा-उपकरणों की कमी को संभावित कारण माना जा रहा है।
थाना प्रभारी झंगहा ने कहा कि नाव संचालक से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार होगी। फिलहाल नदी पार करने वाली अन्य नौकाओं की भी जाँच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
परिवार में कोहराम, क्षेत्र में शोक
किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नदी पार करने वाले घाटों पर सुरक्षा-मानक लागू करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी दोबारा न हो।
सुरक्षा के उपाय
घटना के बाद जिला प्रशासन ने घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाने, नाविकों को लाइफ जैकेट देने और नावों की नियमित फिटनेस जांच की बात कही है। ग्रामीणों को भी नदी पार करते समय सतर्कता बरतने की अपील की गई है।