Go!
सोनबरसा के लगा शॉर्ट सर्किट से आग, लाखों का नुकसान

सोनबरसा के लगा शॉर्ट सर्किट से आग, लाखों का नुकसान

 

रिपोर्ट – विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार (गोरखपुर)

गोरखपुर जिले के एम्स थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा बाजार में शनिवार की रात करीब 7:45 बजे शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, सोनबरसा बाजार निवासी आशीष सिंह उर्फ गोलू, पुत्र बासुदेव सिंह के घर की तीसरी मंजिल पर अचानक आग भड़क उठी।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर में रखे फर्नीचर, कपड़े, टीवी,  वॉशिंग मशीन, कूलर तथा करीब दस हजार रुपये नकद सहित लगभग एक लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।

सूचना मिलते ही सोनबरसा पुलिस चौकी प्रभारी विवेक अवस्थी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के समय कमरे में न तो परिवार का कोई सदस्य था और न ही गैस सिलेंडर मौजूद था, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। फिलहाल, पूरा परिवार सुरक्षित है।

| |
Leave a comment
8W5B

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams