सोनबरसा के लगा शॉर्ट सर्किट से आग, लाखों का नुकसान
रिपोर्ट – विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार (गोरखपुर)
गोरखपुर जिले के एम्स थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा बाजार में शनिवार की रात करीब 7:45 बजे शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, सोनबरसा बाजार निवासी आशीष सिंह उर्फ गोलू, पुत्र बासुदेव सिंह के घर की तीसरी मंजिल पर अचानक आग भड़क उठी।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर में रखे फर्नीचर, कपड़े, टीवी, वॉशिंग मशीन, कूलर तथा करीब दस हजार रुपये नकद सहित लगभग एक लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।
सूचना मिलते ही सोनबरसा पुलिस चौकी प्रभारी विवेक अवस्थी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के समय कमरे में न तो परिवार का कोई सदस्य था और न ही गैस सिलेंडर मौजूद था, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। फिलहाल, पूरा परिवार सुरक्षित है।