समाजवादी पार्टी के नये प्रदेश सचिव रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान का जोरदार स्वागत
राकेश सिंह
समाजवादी पार्टी द्वारा गौरा विधानसभा क्षेत्र के कुकनगर ग्रांट स्थित तुलसी नगर चौराहे पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम रविवार 26 अक्टूबर 2025 को पार्टी के नए प्रदेश सचिव बने रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान के स्वागत के लिए आयोजित किया गया था।समारोह का आयोजन समाजवादी पार्टी के जिला सचिव मोहन लाल यादव और नरेंद्र यादव ने किया मोहनलाल यादव ने बताया कि कार्यक्रम प्रदेश सचिव बने भाई रईस अहमद के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश सचिव रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान का सबसे पहले फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। अपने स्वागत के बाद उन्होंने पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर रईस अहमद ने उन्हें प्रदेश सचिव का पद देने के लिए पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया। समारोह में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय विद्यार्थी, जिला सचिव मोहन लाल यादव, नरेंद्र यादव, संतोष यादव, शकील भाई,कन्हैया लाल यादव, राजेश यादव, त्रिभुवन यादव, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।