चौरीचौरा विधायक ने सोनबरसा बाजार में पहुंच कर आगजनी पीड़ित परिवार से की मुलाकात।
रिपोर्ट -- विनोद कुमार सोनबरसा बजार गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में शनिवार की रात लगभग 7:45 बजे लगी आग से पीड़ित परिवार से क्षेत्रीय विधायक ई.सरवन निषाद ने मुलाकात कर ढांढस बंधाया और तहसील प्रशासन से सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सोनबरसा बाजार निवासी आशीष उर्फ गोलू पुत्र बासदेव के मकान में शनिवार की रात लगभग 7:45 बजे विद्युत शार्ट सर्किट से मकान के तीसरी मंजिल पर आग लगने से दस हजार रुपए नगदी समेत लगभग एक लाख रुपए से उपर का सामान जलकर खाक हो गया था। घर के बगल स्थित एक मकान पर मौजूद पानी की टँकी का पानी खोलकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आसीष की मां बिन्दू देवी का परिवार बेहद गरीब है। इस घटना से उसे बहुत बड़ा आर्थिक क्षति हुआ है। घटना के समय आसीष की मां बिन्दू देवी नीचे बरामदे में थी जबकि उसकी बहू खाना बना रही थी। आग लगने की घटना से तवे पर बन रही रोटी और तैयार रोटियां आज भी उसी तरह पड़ी रहीं। इस घटना की सूचना पाकर चौरीचौरा के विधायक ई. सरवन निषाद रविवार को आसीष के घर पहुंचे और आग लगने से हुए नुकसान को देखा। उन्होंने मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार संजय सिंह को निर्देश दिया की पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता में हर सम्भव मदद की जाए। विधायक ने बताया कि परिवार बेहद गरीब है और मकान बहुत सकरा है। सरकार की तरफ से परिवार को आवासीय पट्टा दिया जाएगा और हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। सरकार की तरफ से जो भी सहायता होगी उसे दिलाने के लिए तहसील प्रशासन को निर्देश दिया गया है। परिवार को प्रधानमंत्री आपदा आवास योजना के तहत तत्काल प्रभाव से एक आवास दिया जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवार का आर्थिक सहायता भी किया। इस दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार संजय सिंह, लेखपाल नितेश कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री राजकुमार गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष राजदेव पासवान,पूर्व मण्डल अध्यक्ष विनोद शर्मा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनबरसा धर्मेन्द्र प्रजापति,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल जायसवाल, ग्राम प्रधान बेलवा जावेद अली, विधायक प्रतिनिधि अमित जायसवाल,रामदुलारे चौधरी सहित भाजपा के कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।