डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने की सुख समृद्धि की कामना
राकेश कुमार सरदार नगर गोरखपुर
गोरखपुर,बरईपार। छठ महापर्व के अवसर पर सोमवार को बरईपार पोखरे स्थित छठ घाट पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। छठ मईया का भव्य मंडप सजाया गया था, जिसका पट पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजय कुमार सिंह उर्फ टप्पू सिंह ने खोला।
अपराह्न से ही महिला श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ, सिर पर कलश धारण किए मंगल गीत गाती हुई छठ घाट की ओर रवाना होती दिखीं। शाम ढलते ही उन्होंने पूरे विधि-विधान से डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार एवं समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।
बरईपार के अलावा पलिया, पंसरही समेत आसपास के गांवों में भी छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घाटों पर पूजा-अर्चना का क्रम देर शाम तक चलता रहा।
इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार सिंह उर्फ टप्पू भैया, पिंटू सिंह, राजन सिंह, परंतु सिंह, अरुण यादव, मुन्ना, राजेश, धर्मराज, और श्याम यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
छठ पर्व के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस बल मुस्तैदी से घाटों पर तैनात रहा।