अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रती महिलाओं ने की पूजा-अर्चना
क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है छठ महापर्व
रिपोर्ट – विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर (गोरखपुर)
एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार, जगदीशपुर, मठिया बुजुर्ग, मोहनपुर गोपालपुर, कुसम्ही बाजार, कोनी, माड़ापार, रामुड़िहा, रामपुर बुजुर्ग, बेलवा खुर्द तथा जगपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में छठ महापर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है।
सोमवार की शाम व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की। छठ व्रत में शामिल महिलाओं ने फल, दूध, गन्ना सहित पूजा-सामग्री लेकर अपने-अपने ग्राम सभा के पोखरों और घाटों पर पहुँचकर पानी में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।
पूरे क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सोनबरसा पुलिस चौकी प्रभारी विवेक अवस्थी तथा जगदीशपुर चौकी प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ मुस्तैदी से डटे रहे।