रिलीफ इंडिया क्लब द्वारा एक शाम अमर बलिदानों नाम के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़। रिलीफ इंडिया क्लब पिछले 10 वर्षों से लगातार एक शाम अमर बलिदानियों के नाम कार्यक्रम आयोजित करता है। लेकिन इस बार यह शाम सबसे खास तब हो गई जब आजमगढ़ की सरजमी पे भारत की आजादी के महानायक पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के परिजनों को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता और विहिप गौ रक्षा के राष्ट्रीय गुरु प्रसाद सिंह और विजेंद्र सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मंच पर देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पेशकश ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जिसके बाद पांच स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में काकोरी ट्रेन एक्शन में शामिल पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के भतीजे बिजेंद्र सिंह तोमर को सम्मानित किया गया। इन्हीं के साथ आजाद हिंद फौज से स्वर्गीय बच्चा राय के पुत्र शशि प्रकाश राय, 1931 के आंदोलन में शामिल शंकर शर्मा के पुत्र त्रिभुवन राय शर्मा, 1942 के आंदोलन में शामिल स्वर्गीय फूलबदन सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह और रघुनाथ उपाध्याय के पुत्र सुनील उपाध्याय को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही जल, थल और वायु सेना के सेवानिवृत 40 सैनिकों और उनके परिजन भी सम्मानित हुए। संस्था सचिव राघवेंद्र मिश्रा लड्डू ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों को सम्मानित करके देश के प्रति दिए गए उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाकर उनके भीतर भी देश प्रेम की भावना जागृत करना है। वही कार्यक्रम में शामिल हुए डॉक्टर पवन सिंह ने वर्तमान परिवेश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों की दयनीय दशा पर प्रकाश डालते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया। इस दौरान सत्येंद्र, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, सूरज श्रीवास्तव, राजेंद्र यादव, रितिक जायसवाल, बलवंत यादव, अरुण पाल, गौरव रघुवंशी, चंदन सिंह, संतोष श्रीवास्तव, सीताराम पाण्डेय, नितिन गौड़ आदि मौजूद रहे।