बसपा ने सौंपी नई जिम्मेदारी: ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह बने गोरखपुर मण्डल कोऑर्डिनेटर
                            
                            
                              
रिपोर्ट – विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार, गोरखपुर
गोरखपुर। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन मायावती ने पिपराईच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा रामूडीहा के प्रधान रवि प्रताप सिंह को बसपा गोरखपुर मण्डल का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। पार्टी नेतृत्व द्वारा जताए गए विश्वास पर उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को मजबूत करने और बहन मायावती की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम पूरी निष्ठा से करेंगे।
रवि प्रताप सिंह, जो तीसरी बार ग्राम प्रधान बने हैं, अपने शालीन व्यवहार और विकास कार्यों के लिए गांव में विशेष पहचान रखते हैं। उन्होंने 2003 में बसपा की सदस्यता ली थी और तब से लगातार पार्टी के प्रति समर्पित हैं। वर्ष 2005 में बसपा के विधानसभा महासचिव और 2007 में भाईचारा कमेटी के विधानसभा अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं।
अपने बहनोई स्व. रामबरन सिंह, जो नगर पंचायत सहजनवा से बसपा के पहले प्रत्याशी थे, की प्रेरणा से राजनीति में सक्रिय हुए रवि प्रताप सिंह 2010 में पहली बार ग्राम प्रधान बने। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने न सिर्फ गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी, बल्कि पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका भी निभाई।
16 अक्टूबर को घोषित नियुक्ति के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय नेताओं ने उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिश्चंद गौतम, कोऑर्डिनेटर हरेन्द्र गौतम, मनोज सिंह, प्रवीण सिंह, तथा कई ग्राम प्रधानों — श्रीकांत सिंह (बसडीला रौसड), शैलेष कुमार (महुअवां खुर्द), और पवन गिरी (पगरा) सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दीं।
रवि प्रताप सिंह ने कहा कि वे पार्टी की विचारधारा को समाज के गरीब, पिछड़े और वंचित तबके तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा मजबूत स्थिति में पहुंचे।