बस्ती में स्वास्थ्य सेवाओं का नया अध्याय — अब रजत हॉस्पिटल में मिलेगी न्यूरो सर्जरी और गैस्ट्रो की उन्नत सुविधा
रिपोर्ट – राजित राम यादव, बस्ती
बस्ती। जनपदवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब जटिल बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को लखनऊ या गोरखपुर की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। बस्ती के पचपेड़िया स्थित रजत हॉस्पिटल में आज से न्यूरो सर्जरी और गैस्ट्रो विभाग की उन्नत चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत की गई है।
न्यूरो सर्जरी विभाग का संचालन डॉ. सुरजीत सिंह (न्यूरो सर्जन) करेंगे, जबकि गैस्ट्रो विभाग की देखरेख डॉ. वैभव राज राय (MBBS, MD, DM गैस्ट्रो – AIIMS नई दिल्ली, PGADM लंदन) करेंगे।
आयुष्मान भारत योजना के तहत सुविधा:
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि ये दोनों सेवाएं आयुष्मान भारत योजना के तहत भी उपलब्ध होंगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज का लाभ मिल सकेगा।
अत्याधुनिक उपकरण और विशेषज्ञ टीम:
रजत हॉस्पिटल के निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों और अनुभवी चिकित्सकों की टीम के साथ यह सुविधा शुरू की गई है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि बस्ती जैसे ज़िलों में भी मरीजों को बड़े शहरों जैसी चिकित्सा सुविधाएं मिलें, ताकि समय पर इलाज हो सके और जानें बचाई जा सकें।”
न्यूरो सर्जरी विभाग में — मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी और नर्व सिस्टम से जुड़ी जटिल सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
गैस्ट्रो विभाग में — पाचन तंत्र, लीवर, गॉलब्लैडर और पेट संबंधी बीमारियों का आधुनिक उपकरणों से इलाज किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब उन्हें इलाज के लिए बड़े शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। मरीजों और उनके परिजनों ने रजत हॉस्पिटल की इस सुविधा को “बस्ती के लिए बड़ी सौगात” बताया।
इस कदम से न सिर्फ बस्ती बल्कि संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और फैजाबाद जनपदों के मरीजों को भी राहत मिलेगी।
रजत हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि शीघ्र ही अन्य विभागों में भी नई उन्नत सेवाओं की शुरुआत की जाएगी, जिससे बस्ती को रीजनल मेडिकल हब के रूप में विकसित किया जा सके।