कुसम्ही बाजार में दुकानदार को झांसा देकर पांच लाख का सोना ले उड़ा उचक्का
रिपोर्ट--विनोद कुमार सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत कुसम्ही बाजार में मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे के करीब एक दुकान पर पहुंचा उचक्के ने दुकानदार को अपने झांसे में ले कर पांच लाख के कीमत का सोना ले कर फरार हो गया l सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले क़ी जाँच कर रही है। यशराज वर्मा पुत्र गया वर्मा निवासी कुसम्ही बाजार में अपने घर में ही शिव शक्ति ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलता है आज सुबह 10 बजे के लगभग एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से दुकान पर पहुंचा और दुकानदार यशराज से सोने का लाकेट व कान की बाली दिखाने को कहा
दुकानदार ने कुछ सोना दिखाया तो उसने कहा कि थोड़ा और बड़ा दिखाइए दुकानदार ने कहा कि मेरे पास नहीं है भाई दूसरे दुकान से मंगा कर दे रहा हूं और बाजार से ही दूसरे के दुकान से कान की बाली व लाकेट मंगा कर दिखाने लगा l उचक्का ने उसमें से कुछ सामान पसंद कर बगल में रखने को कहा और दुकानदार से कहा कि इसको लाल कपड़े से ढक दीजिए अभी अपने गुरुजी से पैसा मांगा कर दे रहा हूं उसके बाद और बाकी सोने को देखने लगा दुकानदार यशराज वर्मा के अनुसार इसी बीच दुकान पर आया व्यक्ति ने 45 ग्राम के लगभग सोना उड़ा दिया और कहा कि गुरु जी आ गए उनको बुला लू और दुकान से निकला और गायब हो गया जब कुछ देर इंतजार के बाद सोना मिलाना शुरू किया तो 45 ग्राम के लगभग सोना कम था जिसकी कीमत लगभग पांच लाख है उसके बाद 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दिया उधर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी जगदीशपुर व इंपेक्टर एम्स ने जांच पड़ताल कर। इसके बाद पुलिस ने बाजार में लगे सभी सी सी टीबी कैमरा खंगाल रही है जिससे उसका कही से सुराग मिल सके।