अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल।
रिपोर्ट --विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार पुलिस चौकी के अंतर्गत रामपुर बुजुर्ग में फोरलेन पर रविवार की शाम करीब 5 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया।सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को निजी अस्पताल भिजवाया।जहाँ डाक्टर ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार करा कर परिजनों ने लेकर चले गए
देवरिया जिले के महुँआडीह थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी भूपेन्द्र रावत उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र रामू रावत अपने भाई के शादी का कार्ड बाँटकर अपनी बाइक से रविवार की शाम को कसया की तरफ जा रहें थे।उसी दौरान रामपुर बुजुर्ग में फोरलेन पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया और फरार हो गया जिसमे युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया।