बाइक सवार युवक घर के सामने लगें सीमेंटशेड में टकराएं,तीन घायल।
रिपोर्ट --विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर।
एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में बरसैनी रोड पर स्थित एक मकान एवं दुकान के आगे लगें सीमेंटशेड में रविवार की रात में बाइक सवार युवक अनियन्त्रित होकर टकरा गया।जिसमे बाइक सवार तीन युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए।और मकान एवं दुकान के आगे लगा सीमेंटशेड गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया।सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्स अस्पताल भिजवाया।
इसी क्षेत्र के रामूडिहा निवासी रंजीत शर्मा उम्र 22 वर्ष पुत्र मनोज शर्मा व सूरज गुप्ता 20 पुत्र रामसमुझ गुप्ता और पिपराइच क्षेत्र के बरसैनी निवासी राकी 21 पुत्र पड़ोही प्रसाद रविवार की रात में अपनी बाइक से सोनबरसा बाजार से बरसैनी की तरफ जा रहें थे उसी दौरान उनकी बाइक अनियन्त्रित होकर सोनबरसा बाजार में रामूडिहा निवासी विकास कुमार सिंह पुत्र चन्द्रशेखर सिंह के मकान एवं दुकान के सामने लगें सीमेंटशेड से टकराकर गम्भीर रुप से घायल हो गए।जिसमे विकास कुमार सिंह के मकान के आगे लगा सीमेंट शेड गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया।पीड़ित दुकानदार विकास कुमार सिंह ने सोनबरसा पुलिस चौकी पर लिखित तहरीर दे दिया है।