बभनजोत के चम्पानगर में दो दिवसीय आयोजन संपन्न
राकेश सिंह
बभनजोत क्षेत्र के चम्पानगर में आयोजित दो दिवसीय एकता कुश्ती दंगल बृहस्पतिवार को संपन्न हो गया। गौरा चौकी स्थित इस दंगल के फाइनल मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के फैसल गनी पहलवान ने हरिद्वार के राहुल पांडे को चित कर दिया।
कुश्ती दंगल के दूसरे दिन देश, प्रदेश और नेपाल के नामी पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले से पहले सपा नेता हाफिज मलिक ने फैसल गनी और राहुल पांडे का हाथ मिलवाया। फैसल गनी ने दांव मारते हुए राहुल पांडे को पराजित किया।
इस दो दिवसीय आयोजन में कुल 21 पहलवानों ने हिस्सा लिया। इनमें अयोध्या के नागेंद्र दास, हरियाणा के फकीर बाबा कलियर शरीफ, नेपाल के राजू थापा और जॉनी थापा, हस्तिनापुर के बल्लू बलराम, दिल्ली के अशोक और मोंटी, फतेहगढ़ के मनोज और राजस्थान के सोनू पहलवान जैसे कई नामी पहलवान शामिल थे।
दंगल के सफल आयोजन में अमित कपूर, रहमत अली हाजी, देवव्रत पाठक, अमरजीत वर्मा, आस मोहम्मद, दीपक सोनी, जंग बहादुर प्रधान और करामत अली सहित कई आयोजक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।