समाजसेवी और शिक्षा जगत के स्तम्भ विद्यासागर मल्ल नहीं रहे, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब
महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर
गोरखपुर। क्षेत्र पंचायत खोराबार के जंगल गौरी नंबर दो उर्फ़ अमहिया निवासी और अमहिया इंटर/डिग्री कॉलेज के प्रबंधक, प्रख्यात समाजसेवी एवं विलक्षण व्यक्तित्व वाले विद्यासागर मल्ल का आज निधन हो गया। लगभग 53 वर्षीय कामरेड विद्यासागर मल्ल, समाजवादी शिक्षक सभा के सचिव मणिदेव मल्ल के बड़े भाई थे।
जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर 2025 को डायलिसिस के दौरान वे कोमा में चले गए थे, जिसके बाद उन्हें वेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ ले जाया गया। डॉक्टरों द्वारा ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद उन्हें मानसी हॉस्पिटल, पादरी बाजार, गोरखपुर लाया गया, जहां वे लाइफ़ सपोर्ट पर थे।
आज गौरी घाट, झंगहा में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।