आदित्य पब्लिक स्कूल में रोबोटिक्स प्रदर्शनी का सफल आयोजन, 45 मॉडलों ने आकर्षित किया ध्यान
महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर
झंगहा (गोरखपुर)। आदित्य पब्लिक स्कूल, झंगहा में शनिवार को एक दिवसीय रोबोटिक्स प्रदर्शनी (Robolic Exhibition) का सफल आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान एवं तकनीक के प्रति रुचि विकसित करना और उन्हें रोबोटिक्स के व्यावहारिक ज्ञान से परिचित कराना था। कार्यक्रम में कुल 45 रोबोटिक्स मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिनकी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ई. उदेश कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एन.ई. रेलवे, गोरखपुर) तथा विशेष अतिथि ई. सुमित कुमार गुप्ता, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एन.ई. रेलवे, गोरखपुर) और डा. अखिलेश कुमार चौधरी, असिस्टेंट प्रोफेसर (एम.एम.एम.यू.टी.) उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव और प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कक्षा 4 से 9 तक के विद्यार्थियों ने स्मार्ट कचरा प्रबंधन, सुरक्षा रोबोट्स, लेजर सिक्योरिटी सिस्टम, रोबो सॉकर सहित विभिन्न नवोन्मेषी मॉडल प्रस्तुत किए। अतिथियों ने छात्रों की तकनीकी समझ और रचनात्मकता की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता के विजेता—
प्रथम स्थान : “सेफ्टी इलेक्ट्रिक शूज़”
कक्षा 6 – आदिती यादव, आरुषी, ओजस्वी राय
द्वितीय स्थान : “रोबो सॉकर”
कक्षा 1 – प्रिंस राज यादव, अमन यादव, अर्पित यादव, अवनिश कुमार, सुभम मणि
तृतीय स्थान : “लेजर सिक्योरिटी हाउस”
कक्षा 5 – अवनी राय, अंजली चौधरी, आस्था, रितिका
संत्वना पुरस्कार : “वॉटर डिस्पेंसर”
आयूशी, अराध्या, अर्पिता, रौनिका
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों को विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य द्वारा शॉल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रदर्शनी छात्रों की वैज्ञानिक सोच, तकनीकी नवाचार और सीखने की रुचि को बढ़ावा देने में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हुई। विद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे उपयोगी एवं प्रेरणादायक आयोजनों को जारी रखने की बात कही।