15 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का पंजीकरण करा कर लाभ उठायें।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर।
गोरखपुर जगदीशपुर विधुत उपकेंद्र के अंतर्गत पिपराइच क्षेत्र के कैथवलिया मंडी के चौराहे पर मंगलवार को विद्युत विभाग ने एक ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) पंजीकरण शिविर का आयोजन किया। सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक चले इस शिविर में 15 उपभोक्ताओं का ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण किया गया। और शिविर के दौरान 16 उपभोक्ताओं से उनके वर्तमान बिजली बिल भी जमा कराए गए। जगदीशपुर विद्युत उपकेन्द्र के कैथवलिया मंडी स्थित लालबाबा के मकान में यह शिविर लगाया गया था। इसका आयोजन अवर अभियंता रणविजय बिंद के नेतृत्व में किया गया। जगदीशपुर विद्युत उपकेंद्र द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अलग-अलग गांवों में विद्युत कर्मचारी पहुंचकर ओटीएस शिविर लगा रहे हैं, ताकि पंजीकरण प्रक्रिया आसान हो सके। जेई रणविजय बिंद ने बताया कि वन टाइम सेटलमेंट (OTS) एक सरकारी या वित्तीय योजना है। जो देनदारों को अपने बकाया कर्ज या बिल जैसे बिजली बिल का एकमुश्त भुगतान करने का अवसर देती है। इस योजना में अक्सर ब्याज या जुर्माने में छूट मिलती है, जिससे उपभोक्ता कर्ज से मुक्त हो सकते हैं और बकाये की पूरी राशि चुकाने के दबाव से बच सकते हैं।उपभोक्ताओं से ओटीएस योजना का लाभ उठाने की अपील की। यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।
वहीं जगदीशपुर विधुत उपकेंद्र पर राजस्व शुल्क 2 लाख 50 हजार रुपये जमा हुए। एवं कैथवलिया चौराहे पर 1 लाख 7 हजार रुपये जमा हुए। कुल मिलाकर 3 लाख 57 हजार रुपये जमा हुए।