छात्रा पर कॉलेज गेट पर हमला: शोर मचाते ही आरोपी बाइक छोड़कर फरार, एम्स पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
रिपोर्ट – विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर, गोरखपुर
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पुलिस चौकी अंतर्गत एक पैरामेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा से छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक कॉलेज के गेट पर छात्रा के पहुंचते ही उसके साथ छेड़खानी करने लगा। छात्रा द्वारा जोर से शोर मचाने पर बाइक से आया युवक घबरा गया और मौके पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया।
सिकरीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने एम्स थाने में तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को वह पैरामेडिकल कॉलेज पढ़ने आ रही थी। तभी उसी थाना क्षेत्र का एक युवक उसके ऑटो का पीछा करते हुए कॉलेज गेट तक पहुंच गया। जैसे ही वह गेट पर उतरी, आरोपी ने छेड़खानी शुरू कर दी। शोर सुनकर गेटमैन और कॉलेज के अध्यापक मौके पर दौड़े, जिसके बाद युवक अपनी बाइक वहीं छोड़कर भाग निकला।
छात्रा की तहरीर के आधार पर एम्स पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।