गहिरा में रोमांचकारी दो दिवसीय वॉलीबॉल महोत्सव 13–14 दिसंबर को
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। मोतीराम अड्डा स्थित मैदान एक बार फिर खेल प्रेमियों के उत्साह से गूंजने वाला है। गहिरा क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 13 और 14 दिसंबर को भव्य रूप से आयोजित की जाएगी। यह टूर्नामेंट पिछले नौ वर्षों से परवेज और राजन के निरंतर प्रयासों व खेलप्रेम के कारण ग्रामीण क्षेत्र में खेलों की पहचान बन चुका है।
इस बार प्रतियोगिता में गोरखपुर, आजमगढ़, अम्बेडकर नगर, कुशीनगर और देवरिया सहित विभिन्न जिलों की मजबूत टीमें हिस्सा लेंगी, जिससे मुकाबले और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। आयोजकों के अनुसार विजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ जाएगी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में इदरीश अंसारी, इरशाद अंसारी, रब्बुल हुसैन और मोहम्मद इस्माइल का विशेष योगदान रहा है।
गांव में खेलों को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को मंच देने वाला यह आयोजन स्थानीय लोगों में उत्साह का केंद्र बना हुआ है।