“आस्था के आंगन में शराब की दुकानें! ओबीसी पार्टी सड़कों पर उतरी”
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर । राष्ट्र प्रसिद्ध तरकुलहा देवी मंदिर परिसर में संचालित सरकारी शराब की दुकानों और सड़क किनारे खुलेआम चल रही मीट-मुर्गी की दुकानों को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश पनप रहा है। धार्मिक स्थल के आसपास इस तरह की गतिविधियों को जनभावनाओं के विपरीत बताते हुए ओबीसी पार्टी ने इसे सनातन की गरिमा के खिलाफ बताया है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने आरोप लगाया कि तरकुलहा मंदिर के परिक्षेत्र में आधा दर्जन सरकारी दारू की दुकानें और रोड पर दो दर्जन से अधिक मीट-मुर्गा काटने की दुकानें लगातार धार्मिक वातावरण को दूषित कर रही हैं। उनका कहना है कि जहां लाखों श्रद्धालु आस्था के साथ दर्शन करने आते हैं, वहीं आसपास शराब और मांस की बिक्री अनुचित और आहत करने वाली है।
ओबीसी पार्टी ने प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि शराब की दुकानों और खुले में मीट काटने की गतिविधियों को बंद नहीं किया गया तो पार्टी जनता के साथ मिलकर व्यापक जन आंदोलन छेड़ेगी।
यदुवंशी ने कहा कि सरकार को राजस्व से अधिक जनता की धार्मिक आस्था और सनातन की प्रतिष्ठा का सम्मान करना चाहिए। स्थानीय लोग भी इस मुद्दे को जन उपयोगी बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।