Go!
गोंडा सिंचाई डाक बंगले में अखिल भारतीय पत्रकार संघ की बैठक और मनोनयनहुआ संपन्

गोंडा सिंचाई डाक बंगले में अखिल भारतीय पत्रकार संघ की बैठक और मनोनयनहुआ संपन्

 

राकेश सिंह 

गोण्डा सिंचाई डाक बंगले में अखिल भारतीय पत्रकार संघ गोण्डा की बैठक और जिला कार्यकारी की बैठक और मनकापुर तहसील और गोंडा सदर का हुआ गठन इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष रईस अहमद ने की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष केडी तिवारी और विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव पवन जायसवाल थे प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों के मानदेय के लिए उनके आवासीय सुविधा के लिए और और उनके स्वास्थ्य पर बेयय होने वाले धन के लिए संगठन केंद्र सरकार से और प्रदेश सरकार से लगातार संपर्क में है पत्र के माध्यम से और प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से लगातार हम आप सब की समस्याओं को उठाने का कार्य हमारा संगठन करता है साथ में उन्होंने यह भी कहा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए भी हम लगातार आवाज उठा रहे हैं उन्हें कोई मानदेय नहीं मिल रहा है उन्हें कोई आवासीय सुविधा नहीं मिल रही है और तमाम ऐसी सुविधाएं हैं जिससे मान्यता प्राप्त पत्रकार वंचित है हमारा पत्रकार संघ उनको भी सुविधा दिलाने के लिए प्रयासरत हैआखिल भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव पवन जायसवाल ने कहा अगर सब की कोई भी समस्या हो आप कभी भी जिला मुख्यालय पर पहुंच कर अपनी समस्या बता सकते है अधिकारियो से बात करके समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा संघ के जिला अध्यक्ष ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा आप किसी के साथ अन्याय मत कीजिये संगठन आप के साथ अन्याय को कभी बर्दास्त नही करेगा आप दोवेष भावना में आकर न्यूज़ न छापे और हमेशा पुष्टि कृत न्यूज़ निकाले आप को लिखने से कोई रोक नही सकता है पिछली कार्यवाही को पढ़कर महामंत्री विनीत प्रताप श्रीवास्तव ने पढकर सुनाया उपस्थिति लोगो ने ध्वनिमत से सहमति जताई और जिला सचिव महबूब अहमद ने आये होये अतिथीयों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन अतुल श्रीवास्तव ने किया और संगठन पर प्रकाश डाला जिला कार्यकारिणी में मनोनयन रेहान रज़ा शाह जिला उपाध्यक्ष ,जिताऊ राम मौर्या को संगठन मंत्री और सरोज मौर्य को जिला सचिव तहसील मनका पूर तहसील अध्यक्ष सरवन कुमार,तहसील महा मंत्री इमरान अहमद,उपाध्यक्ष राकेश सिंह,तहसील संगठन मंत्री शरफुद्दीन खान हशमती,सचिव राजेश चतुर्वेदी,मुख्तार अली को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया गोण्डा सदर तहसील सरक्षक बृजेश सिंह अध्यक्ष शोएब अख्तर,महामंत्री खेम राज मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला, इस औसर पर संजय यादव, वहीदुल्ला, लौकुश कुमार,आफताब अहमद, निधि मिश्रा, गीता जायसवाल, राजेन्द्र श्रीवास्तव ,हनुमान प्रसाद गुप्ता ,मनोज कुमार श्रीवास्तव , जावेद अख्तर उर्फ पप्पू,पिरया ,सलीम , मोहम्मद तलहा, मो अनस राइनी,सज्जन गोस्वामी,शाहबाज अली,विवेक कुमार श्रीवास्तव हेमराज शुक्ला परदीप शुक्ला आदि कई दर्जन पत्रकार उपस्थित रहे

| |
Leave a comment
BZLV

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams