गोरखपुर विकास प्राधिकरण का अवैध प्लॉटिंग पर बड़ा अभियान, 12.50 एकड़ में की गई ध्वस्तीकरण कार्रवाई
रिपोर्ट– विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर, गोरखपुर
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार को व्यापक अभियान चलाया। यह कार्रवाई प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर कार्याधिकारी प्रखर उत्तम के नेतृत्व में की गई।
अभियान के दौरान अधिशासी अभियंता प्रवीण गुप्ता, सहायक अभियंता धर्मेश, राज बहादुर सिंह, अवर अभियंता धर्मेन्द्र गौड़, प्रभात कुमार सहित प्रवर्तन स्टाफ मौजूद रहा। जिला प्रशासन द्वारा नामित मजिस्ट्रेट, क्षेत्रीय पुलिस बल एवं पीएसी की मौजूदगी में थाना–एम्स क्षेत्र के अंतर्गत मोतीराम अड्डा रेलवे लाइन के किनारे की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की गई।
प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसुबन मौर्य एवं अमित चतुर्वेदी (स्वर्णिम पैराडाइज इंफ्रा प्रा.लि.) के नाम पर लगभग 12.50 एकड़ भूमि में बिना स्वीकृति के प्लॉटिंग की जा रही थी। मौके पर पहुंची टीम ने अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया और क्षेत्र को कब्जामुक्त कराया।
जीडीए ने स्पष्ट किया कि अवैध प्लॉटिंग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।