11 दिसम्बर तक का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान, 1016 लाख रुपये किसानों के खातों में भेजे गए
किसानों से साफ-सुथरा व ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील
रिपोर्ट — विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर, गोरखपुर।
गोरखपुर/पिपराइच। पिपराइच ब्लॉक स्थित चीनी मिल ने साप्ताहिक गन्ना भुगतान के अपने वादे को निभाते हुए चालू पेराई सत्र में 11 दिसम्बर तक आपूर्ति किए गए सम्पूर्ण गन्ने का मूल्य भुगतान कर दिया है। मिल प्रबंधन द्वारा कुल 1016 लाख रुपये की धनराशि गोरखपुर, कुशीनगर एवं महराजगंज जनपदों के 5113 गन्ना किसानों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पिपराइच चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक नवदीप शुक्ला ने बताया कि मिल द्वारा अब नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी।
प्रधान प्रबंधक ने किसानों से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए ढाड़ा के अनुसार समय पर, साफ-सुथरा और ताजा गन्ना मिल में आपूर्ति करें। साथ ही उन्होंने मिल की पेराई क्षमता को ध्यान में रखते हुए गन्ने की बुआई करने तथा अंगोला सहित गुणवत्तापूर्ण गन्ना उपलब्ध कराने का आग्रह किया, ताकि पेराई कार्य सुचारु रूप से चलता रहे और किसानों को समय पर भुगतान मिलता रहे।
चीनी मिल प्रबंधन की इस पहल से क्षेत्र के गन्ना किसानों में संतोष और भरोसा देखा जा रहा है।