वृहद अभियान के तहत सैनिक नगर में भरे गए एसआईआर व नवमतदाता पंजीकरण फार्म
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड संख्या 07 सैनिक नगर, सेक्टर नंदा नगर में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा वृहद स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए पात्र मतदाताओं के पंजीकरण, नामांतरण एवं त्रुटि सुधार से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया गया।
अभियान के दौरान उपस्थित मतदाताओं को फार्म-06 सहित अन्य आवश्यक प्रपत्रों की जानकारी दी गई तथा एसआईआर में छूटे हुए मतदाताओं और नवमतदाताओं के फार्म मौके पर ही भरवाकर आगे की प्रक्रिया के लिए प्रेषित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाना रहा।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता परमेश्वर उर्फ मुन्ना सिंह, पार्षद उपेंद्र सिंह नन्हे, महानगर मीडिया प्रभारी इंजीनियर बृजमोहन, सेक्टर संयोजक दयानंद साहनी, बूथ अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, राम प्रकाश त्रिपाठी, महेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय मतदाता उपस्थित रहे। उपस्थित नेताओं ने मतदाता जागरूकता को लोकतंत्र की मजबूती का आधार बताते हुए भविष्य में भी ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखने की बात कही।