फोरलेन बाईपास पर बस-ट्रक की टक्कर, एक यात्री घायल
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-28 फोरलेन पर बुधवार को बस और ट्रक की टक्कर में एक यात्री घायल हो गया। यह दुर्घटना श्रीराम ढाबा के पास उस समय हुई जब आगे चल रहे ट्रक में पीछे से आ रही यात्री बस ने टक्कर मार दी।
हादसे में बस में सवार राम कन्हैया यादव (42) पुत्र रामकृपाल यादव, निवासी दरभंगा (बिहार) के पैर में गंभीर चोट आई। दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस पहुंची और घायल यात्री को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
बताया गया कि बस में सवार अन्य सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए फोरलेन पर यातायात प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही खोराबार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारु कराई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।