खराब ट्रांसफार्मर की मौके पर मरम्मत, बहाल हुई विद्युत आपूर्ति
रिपोर्ट — विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर, गोरखपुर
गोरखपुर। जगदीशपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत सिसवा उर्फ चनकापुर गांव में लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से दर्जनों घरों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। सूचना मिलने पर विद्युत विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रांसफार्मर की मौके पर मरम्मत कराकर बिजली सप्लाई बहाल कर दी।
बताया गया कि मंगलवार की रात ट्रांसफार्मर के एचटी फेस में खराबी आ जाने के कारण गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। अगले दिन इसकी जानकारी विद्युत उपकेंद्र जगदीशपुर को दी गई। सूचना मिलते ही अवर अभियंता रणविजय बिंद के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को मौके पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर को खोलकर आवश्यक मरम्मत कार्य किया।
मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद बृहस्पतिवार की रात विद्युत आपूर्ति पुनः चालू कर दी गई, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। अवर अभियंता रणविजय बिंद ने बताया कि ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कर सप्लाई बहाल कर दी गई है और क्षेत्र में अब सामान्य रूप से बिजली उपलब्ध है।