झंगहा में ग्राम प्रधान के आवास पर नेता प्रतिपक्ष की बैठक, जरूरतमंदों को कंबल वितरण
महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर
गोरखपुर। खोराबार विकासखंड के अंतर्गत झंगहा गांव स्थित ग्राम प्रधान रामबेलास यादव के आवास पर आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। उनके आगमन पर ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया, जिसके बाद शिष्टाचार भेंट एवं बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों, आमजन की समस्याओं तथा समाजवादी पार्टी की भावी योजनाओं और संगठन से जुड़े विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने उपस्थित ग्रामीणों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और समस्याओं के समाधान के लिए उचित मंच पर पहल करने की बात कही।
कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम प्रधान रामबेलास यादव के आवास पर कंबल वितरण भी किया गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरित किए। लाभ पाने वालों में इंद्रावती सरोज, आशा देवी, फूलमती, प्रभावती देवी, शांति देवी सहित कई अन्य महिलाएं शामिल रहीं।
इस दौरान मारकंडेय यादव, सागर यादव, राकेश, बबलू अंसारी, कपिल मुनि यादव, ब्रजनाथ मौर्य, रामप्रवेश यादव, जितेंद्र यादव, मनोज गौतम, राम उग्रह यादव, मुन्नीलाल यादव, प्रदीप यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान रामबेलास यादव द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक जिम्मेदारी को मजबूत करते हैं और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाते हैं।