गोरखपुर -: अमहिया में शोक संतप्त परिवार से मिले नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। विकासखंड खोराबार अंतर्गत ग्राम सभा जंगल गौरी नंबर दो उर्फ अमहिया के मल्ल टोला में बुधवार दोपहर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने स्थानीय निवासी विद्यासागर मल्ल पुत्र भगत सिंह के असामयिक निधन पर उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात कर इस दुख की घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
बताया गया कि स्वर्गीय विद्यासागर मल्ल श्यामामल महाविद्यालय एवं शास्त्री इंटर कॉलेज के प्रबंधक थे। शिक्षा जगत में उनके योगदान को याद करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनका निधन क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। विद्यासागर मल्ल के भाई मणीदेव मल्ल समाजवादी पार्टी की शिक्षक सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं, जिनसे भी उन्होंने भेंट कर संवेदना प्रकट की।
शोक संवेदना कार्यक्रम के उपरांत नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ग्राम प्रधान झंगहा रामवेलास यादव के आवास पहुंचे, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शिष्टाचार मुलाकात एवं बैठक हुई। बैठक के दौरान क्षेत्र के विकास कार्यों, जनसमस्याओं तथा समाजवादी पार्टी द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यक्रमों और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मारकंडेय यादव, सागर यादव, राकेश यादव, बबलू अंसारी, कपिल मुनि यादव, ब्रजनाथ मोर, रामप्रवेश यादव, जितेंद्र यादव, मनोज गौतम, राम उग्रह यादव, मुन्नीलाल यादव सहित कई स्थानीय लोग एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।