Go!
आदित्य पब्लिक स्कूल में गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रेड हाउस रहा विजेता

आदित्य पब्लिक स्कूल में गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रेड हाउस रहा विजेता

महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर 

झंगहा, गोरखपुर। आदित्य पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, झंगहा में शनिवार को गणित विषय को रोचक और ज्ञानवर्धक बनाने के उद्देश्य से गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गणित विभाग के प्रभारी शिव सहाय शुक्ल, विजय पांडे एवं प्रकृति के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिमांशु दुबे, संजय कुमार, शालिनी पांडेय, शेफाली, रीना सहित अन्य शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा। प्रतियोगिता रेड हाउस, ग्रीन हाउस, येलो हाउस एवं ब्लू हाउस के मध्य आयोजित की गई।
कक्षा 9 से 12 तक के परिणाम
कक्षा 9 से 12 के वर्ग में रेड हाउस ने 245 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।
ग्रीन हाउस 240 अंकों के साथ द्वितीय,
ब्लू हाउस 175 अंकों के साथ तृतीय
तथा येलो हाउस 90 अंकों के साथ चतुर्थ स्थान पर रहा।
कक्षा 5 से 8 तक के परिणाम
कक्षा 5वीं से 8वीं की प्रतियोगिता में भी रेड हाउस ने 220 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ग्रीन हाउस 190 अंकों के साथ द्वितीय,
येलो हाउस 150 अंकों के साथ तृतीय
और ब्लू हाउस 130 अंकों के साथ चतुर्थ स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में आदित्य पाठक, मंजेश, प्रिंस राज, आरुषि, पंकज, जयंत, सत्यम उपाध्याय, प्रतीका, अमृता, पियूष राव, आकाश यादव, हर्ष जयसवाल, रवि यादव, शिवम पांडे, अंशुमन, अमित राय, सुमित, अंकित यादव, अंशिका यादव, हर्ष राय, सूर्य प्रताप, कार्तिक वर्मा, सिद्धार्थ जयसवाल, हिमांशु, सिमरन, परवेज आलम, रुद्रांश, सुष्मिता, कुलदीप, ओजस्वी, अमितेंद्र, अंश निषाद, आयुष यादव (सेकंड), अर्श, ओम हरि, अनसिया, अभिषेक, शुभम, आयुष सिंह (सेकंड), प्रतिकर्ष, अदिति यादव, अपर्मिता, प्रशस्व, जीविका, पीयूष दुबे, आलोक, प्रत्यक्ष, अनिकेत सहित अनेक छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
विद्यालय प्रशासन ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में तार्किक क्षमता, आत्मविश्वास एवं गणित के प्रति रुचि को बढ़ावा देती हैं।

| |
Leave a comment
X4OT

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams