गोरखपुर -: ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं का संगम
दो दिवसीय ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ
रिपोर्ट : विनोद कुमार | सोनबरसा बाजार, गोरखपुर
पिपराइच थाना क्षेत्र के उन्नौला स्थित एस.डी. पब्लिक स्कूल चिलबिलवा के प्रांगण में शनिवार को बुद्ध भूमि उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथियों डॉ. दिलीप कुमार, मधुसूदन मौर्य, बम बहादुर यादव एवं संतोष चौहान ने संयुक्त रूप से किया।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, वाराणसी, मऊ, महाराजगंज, बस्ती, कानपुर, लखनऊ, बरेली सहित आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, गोवा एवं महाराष्ट्र से कुल 447 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने उद्घाटन के पहले दिन दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया।
आयोजक डॉ. राजकुमार मौर्य ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को प्रोत्साहित करना और प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और खेल भावना विकसित करती हैं।
प्रतियोगिता की ज्यूरीशिप अंतरराष्ट्रीय रेफरी श्री आलोक मिश्र एवं आयुष यादव द्वारा की जा रही है, जबकि रेफरीशिप की जिम्मेदारी निष्ठा त्रिपाठी, प्रतिभा गौतम, मारजिना खातून, रीति मद्धेसिया, ऋषि, राजाराम एवं राजश्री ने निभाई।
ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन सुबह 9 बजे किया गया। प्रतियोगिता का मेडल सेरेमनी रविवार, 28 दिसंबर को दोपहर 3 बजे आयोजित होगा। इस अवसर पर मधुसूदन मौर्य, डॉ. दिलीप कुमार, एडवोकेट कमलेश मौर्य, बम बहादुर यादव, रामलवट, रमेश, नरसिंह, रवि आनंद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।