अनियन्त्रित कार पेड़ में भिड़ी एक की मौत,चार गंभीर रूप से घायल।
रिपोर्ट --विनोद कुमार सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
खोराबार थान क्षेत्र के आराजी बसडीला गाव के सामने भारत पेट्रोल पंप के पास का है मामला।
गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के फोरलेन बाईपास पर एक अनियंत्रित कार पेड़ में जा भिड़ी जिसमे एक की मौत हो गयी और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुची डायल-112 व खोराबार की पुलिस ने सभी घायलो को एम्स अस्पताल भेजा गया। तथा घटना में हुई मौत वाले शव को मोर्चरी हाउस भेजवा दिया है
प्राप्त सूचना के अनुसार फोरलेन बाईपास पर लखनऊ जाने वाली लेन में एक कार शनिवार की सुबह लगभग साढ़े दस ज्योही खोराबार थाना क्षेत्र के आराजी बसडीला गाव के सामने भारत पेट्रोल पंप के पास पहुची थी कि प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक अचानक ओवरटेक करने के चक्कर मे कार अनियंत्रित होकर फोरलेन के किनारे लगाए गए पेड़ में टकरा गई जिसमें गाड़ी में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे सिकन्दर उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र चंद्रभान पाल निवासी रतनपुर थाना पिपराईच की अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तथा शेष चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। उनका एम्स में इलाज चल रहा है। इनकी पहचान श्रेया मौर्या उम्र 15 वर्ष पुत्री विनोद मौर्या निवासी उनौला मोगलपुरा थाना पिपराइच तथा दूसरी अनुपमा 18 वर्ष पुत्री संदीप तीसरा विपिन पाल 21 वर्ष पुत्र प्रेमनाथ पाल निवासी रतनपुर व चौथा शिवपाल 22 वर्ष पुत्र जुगानी पाल के रूप में पहचान हुई है।मौके पर पहुचे डायल 112 पीआरवी और तथा खोराबार पुलिस ने सभी घायलों को एम्स अस्पताल भेजवाया गया।जिसमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।